योग के प्रति दीवानगी पूरे विश्व में देखने को मिलती है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स की फिटनेस का राज योग ही है। योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आजकल हम घर की छत हो या फिर गार्डन, हर किसी को हाथों में योगा मैट लिए देखते हैं। मॉर्डन योग कल्चर में मैट चलन काफी बढ़ गया है।प्राचीन काल में साधु-संत योग मैट जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते थे। लेकिन अब योगाभ्यास करने वालों के लिए योग मैट का होना जरूरी होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि योग में कब से मैट की जरूरत महसूस होने लगी? योग मैट का इस्तेमाल कब और किसने पहली बार किया? चलिए जानते हैं योग मैट का इतिहास।
The craze for yoga can be seen all over the world. Yoga is the secret of fitness of many celebs from Hollywood to Bollywood. International Yoga Day is celebrated every year on 21 June to make people aware of yoga. Nowadays, whether it is the roof of the house or the garden, we see everyone carrying a yoga mat in their hands. The mat trend has increased a lot in the modern yoga culture.In ancient times, saints and sages did not use things like yoga mats. But now it is necessary for those who practice yoga to have a yoga mat. But do you know since when the need for mats started being felt in yoga? When and who used the yoga mat for the first time? Let us know the history of yoga mat.
#InternationalYogaDay2023
~PR.111~ED.120~HT.178~